गांधी तेरे देश में… |
सुना है झारखंड सरकार ने अपना रास्ता बदल दिया है. गांधी जयंती पर गांधी की सोच को नमन करने वाले, गांधी के दिखाये मार्ग पर नहीं चल सके. ये सिर्फ गांधी की प्रतिमा का रास्ता नहीं भूले. बहुत कुछ याद रखने में आज देश और राज्य की सरकारें असक्षम है.
देश में रोजगार, महंगाई, भ्रष्टाचार बड़ा मुद्दा है और जबतक देश रहेगा ये मुद्दे रहेंगे लेकिन सरकारें जिस तरह इन मुद्दों से हटकर अपना रास्ता बदल रही है, वो भूल रही है कि यह देश सिर्फ गांधी का नहीं है .भगत सिंह और आजाद का भी है. गांधी के रास्ते से आवाज सुन लें तो बेहतर है.
गांधी तेरे देश में, अब विरोध निषेध है
सरकारें बहरी है और गूंगे सत्ता में बैठे लोग हैं.
गांधी तेरे देश में अब आंदोलन कुचला जाता है
विरोध जहां भी हो, लाठी डंडो से सुलझाया जाता है
गांधी तेरे देश में तेरे ही सपने तोड़े जा रहे हैं
जो आवाज उठा रहे हैं, सड़कों पर ही रेले जा रहे हैं
गांधी तेरे देश में, अब अहिंसा हथियार नहीं
रोजगार और किसानों का किसी को ध्यान नहीं
गांधी तेरे देश में, अब बंदूक की भाषा चलती है
घर, जमीन तभी मिलती है जब हाथों में बंदूक निकलती है
गांधी तेरे देश में, अब तेरा कुछ नहीं
गांधी एक विचारधारा हैं कहने वालों में तेरी ही सोच नहीं
गांधी तेरे देश में देखना अब भगत,आजाद ही आयेंगे
इन बहरी सरकारों के कान बंदूक के नाले ही खोल पायेंगे
Leave a Reply