कहानियों की तलाश में इस बार का सफर बेहद करीब था. रांची से मात्र 16 किमी की दूरी पर कहानियां इतंजार कर रही थी. 2000 वर्ष पहले नागवंश के शासन का आरंभ होता है. पिठौरिया के सुतयाम्बे गांव मे एक अधंरिया और एक इंजोरिया तालाब है. अंधरियां तालाब अब भी है लेकिन इंजोरिया तालाब पूरी तरह खत्म हो गया है, जहां तालाब था वहां अब खेती होती है. इंजोरिया की कहानी पता नहीं लेकिन अंधेरिया तालाब से जुड़ी एक कहानी आज तलाश लाया हूं.
Leave a Reply