कई बार वादा निभाना कठिन हो जाता है. मैंने कहा था हर सप्ताह एक व्लॉग बनाऊंगा लेकिन काम करते हुए वक्त निकालना कभी- कभी मुश्किल हो जाता . दोस्तों को, परिवार को और काम को देने के बाद खुद के लिए थोड़ा वक्त निकालना और उसमें से यूट्यूब के लिए भी कुछ करना आसान कहां है. हिम्मत नहीं हारी है..
Leave a Reply