सिल्लीगुड़ी से यात्रा की शुरुआत हो गई। रात भर रांची से सिल्लीगुड़ी का सफर जिसमें नींद पूरी नहीं हुई थी लेकिन जब बाइक हाथ में आई तो यात्रा के रोमांच ने सारी नींद उड़ा दी। सिल्लीगुड़ी से रास्ता पूछते, भटकते मैं सिक्किम की तरफ बढ़ने लगा था। इस वीडियो में मेरे यात्रा की पूरी कहानी देख सकते हैं। इसका तीसरा भाग जल्द आएगा।
Leave a Reply