पश्चिम बंगाल में समुद्र का सबसे बेहतरीन किनारा मंदार्मानी का है. यहां टहलते वक्त लगता है जैसे समुद्र की लहरों के साथ – साथ आपको अपने कई सवालों के जवाब मिल जाते हैं. समुद्र का किनारा आपको संकेत दे देता है कि लहरों के साथ बहर किनारे पर आता हूं पर वापस भी तो लौट जाता हूं.परेशानियां भी मेरी तरह हैं. आज बहकर तुम तक पहुंची जरूर हैं एक दिन फिर वापस लौट आयेंगी.
Leave a Reply