प्यार गजब की चीज है चाहे वो कोई भी करे, हम जैसे आम लोग या बॉलीवुड के स्टार किसी के लिए भी पहले प्यार को भूलना आसान नहीं होता. रणबीर औऱ
कैटरीना का ब्रेकअप पहले प्यार के कारण ही हुआ. जितनी जानकारी मीडिया में आ रही है उससे पता चलता है कि कैटरीना कैफ रणबीर कपूर के दीपिका के साथ बढ़ते रिश्तों के
लेकर नाराज थी, तो रणवीर इस संबंध में कैटरीना के सलमान के पास चर्चा करने को लेकर नाराज थे.
हालांकि इनके अलग होने की जो भी वजहें हो अब दोनों के हावभाव से लगता है जैसे वो अपने पुराने साथियों के पास
जाने की कोशिश जरूर करेंगे. ऐसे में खतरे की घटी लूलिया और रणबीर सिंह के लिए हैं.
भई पुराने आयेंगे तो नये कहां जायेंगे.
कैटरीना का ब्रेकअप पहले प्यार के कारण ही हुआ. जितनी जानकारी मीडिया में आ रही है उससे पता चलता है कि कैटरीना कैफ रणबीर कपूर के दीपिका के साथ बढ़ते रिश्तों के
लेकर नाराज थी, तो रणवीर इस संबंध में कैटरीना के सलमान के पास चर्चा करने को लेकर नाराज थे.
हालांकि इनके अलग होने की जो भी वजहें हो अब दोनों के हावभाव से लगता है जैसे वो अपने पुराने साथियों के पास
जाने की कोशिश जरूर करेंगे. ऐसे में खतरे की घटी लूलिया और रणबीर सिंह के लिए हैं.
भई पुराने आयेंगे तो नये कहां जायेंगे.
रणबीर और कैटरीना अब अलग हो गये हैं. उनके अलग होने की चाहें
जो भी वजहें पर खबर आ रही है कि दोनों ने अब अपना रास्ता अलग अलग कर लिया है.
सूत्रों की मानें तो कैटरीना ने अपने
ब्रेकअप से पहले सलमान से इस बारे में लंबी चर्चा की उसके बाद उन्होंने यह फैसला
लिया. रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर से दूर रहे थे और लगभग हर कार्यक्रम या ट्वीट में
ऋषि को यह रणवीर की कमी खलती थी. उन्होंने कई टीवी कार्यक्रम में भी इसका जिक्र
किया था.
जो भी वजहें पर खबर आ रही है कि दोनों ने अब अपना रास्ता अलग अलग कर लिया है.
सूत्रों की मानें तो कैटरीना ने अपने
ब्रेकअप से पहले सलमान से इस बारे में लंबी चर्चा की उसके बाद उन्होंने यह फैसला
लिया. रणबीर अपने पिता ऋषि कपूर से दूर रहे थे और लगभग हर कार्यक्रम या ट्वीट में
ऋषि को यह रणवीर की कमी खलती थी. उन्होंने कई टीवी कार्यक्रम में भी इसका जिक्र
किया था.
क्या है रणबीर कैटरीना के ब्रेकअप की वजह
दोनों के ब्रेकअप को लेकर अलग- अलग खबरें आ रही है कहीं ये खबर
है कि दोंनों के बीच बन नहीं रही थी दोनों एक दूसरे को उतना स्पेश नहीं दे पा रहे
थे. लेकिन बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि कैटरीना रणबीर औऱ दीपिका की नजदीकी को
लेकर काफी डरी हुई थी और इसी डर के कारण दोनों के बीच अनबन हो रही थी. हाल में ही
दीपिका और रणबीर ने फिल्म तमाशा में साथ काम किया. फिल्म में दोनों की कमेस्ट्री
भी शानदार रही और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी
दोनों ने खूब मस्ती की. पिछले दिनों खबर भी आयी कि तमाशा के डांस डायरेक्टर बोस्को
से कैटरीना नाराज थी और उनसे उनका झगड़ा भी हुआ हालांकि वजह यह थी कि बोस्को उनके
साथ एक फिल्म में डास डायरेक्टर थे और उन्हें उनका स्टेप पसंद नहीं आ रहा था लेकिन
अंदर से खबर आयी कि कैटरीना इसलिए बोस्को से नाराज हैं क्योकि उन्होंने दीपिका और
रणबीर को तमाशा में शानदार स्टैप दिये थे और उनके स्टैप की वजह से फिल्म के गाने
में दोनों की कमेस्ट्री शानदार लग रही थी. कैटरीना को इन दोनों के बीच बढ़ती
नजदीकी ने परेशान करके रख दिया था. अतत: अब दोनों के अलग होने की खबरें आ
रही है.
है कि दोंनों के बीच बन नहीं रही थी दोनों एक दूसरे को उतना स्पेश नहीं दे पा रहे
थे. लेकिन बॉलीवुड के सूत्रों का कहना है कि कैटरीना रणबीर औऱ दीपिका की नजदीकी को
लेकर काफी डरी हुई थी और इसी डर के कारण दोनों के बीच अनबन हो रही थी. हाल में ही
दीपिका और रणबीर ने फिल्म तमाशा में साथ काम किया. फिल्म में दोनों की कमेस्ट्री
भी शानदार रही और दर्शकों ने भी इसे खूब पसंद किया. फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी
दोनों ने खूब मस्ती की. पिछले दिनों खबर भी आयी कि तमाशा के डांस डायरेक्टर बोस्को
से कैटरीना नाराज थी और उनसे उनका झगड़ा भी हुआ हालांकि वजह यह थी कि बोस्को उनके
साथ एक फिल्म में डास डायरेक्टर थे और उन्हें उनका स्टेप पसंद नहीं आ रहा था लेकिन
अंदर से खबर आयी कि कैटरीना इसलिए बोस्को से नाराज हैं क्योकि उन्होंने दीपिका और
रणबीर को तमाशा में शानदार स्टैप दिये थे और उनके स्टैप की वजह से फिल्म के गाने
में दोनों की कमेस्ट्री शानदार लग रही थी. कैटरीना को इन दोनों के बीच बढ़ती
नजदीकी ने परेशान करके रख दिया था. अतत: अब दोनों के अलग होने की खबरें आ
रही है.
रणवीर के लिए खतना ना बन जाएं रणबीर
रणवीर सिंह औऱ दीपिका पादुकोण के रिश्ते मीडिया से छिपे नहीं
है हालांकि इन्होंने इस रिश्ते के बारे में खुलकर मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा
लेकिन सभी जानते हैं कि दोनों एक दूसरे को बेहद पसंद करते हैं और काफी लंबे अरसे
से दोनों एक दूसरे के साथ हैं. अब रणवीर और कैटरीना अलग हो चुके हैं ऐसे में रणवीर
एक बार फिर दीपिका के करीब आ सकते हैं. दीपिका अब भी रणबीर कपूर को अपना अच्छा
दोस्त मानती है ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर प्यार हो सकता है.
है हालांकि इन्होंने इस रिश्ते के बारे में खुलकर मीडिया के सामने कुछ नहीं कहा
लेकिन सभी जानते हैं कि दोनों एक दूसरे को बेहद पसंद करते हैं और काफी लंबे अरसे
से दोनों एक दूसरे के साथ हैं. अब रणवीर और कैटरीना अलग हो चुके हैं ऐसे में रणवीर
एक बार फिर दीपिका के करीब आ सकते हैं. दीपिका अब भी रणबीर कपूर को अपना अच्छा
दोस्त मानती है ऐसे में दोनों के बीच एक बार फिर प्यार हो सकता है.
Leave a Reply