गोवा नाम ही रोमांचित करता है ना… ? मुझे याद
नहीं है कब से लेकिन जब भी छु्ट्टियों की बात
हुई तो गोवा, लद्दाख सबसे ऊपर. कई बार प्लान बने,
बिगड़े लेकिन कहते हैं, ना आपकी प्लानिंग और ऊपर वाले की
प्लानिंग मैच करनी चाहिए तभी यात्रा सफल होती है. इस बार मैंने प्लानिंग नहीं की थी
मेरे लिए ऊपर वाले ने ही कर्नाटक और गोवा दोनों जगह की यात्रा प्लान की. गोवा से
पहले कर्नाटक के कारवार में चार दिनों तक रहा. परमाणु ऊर्जा पर हो रहे कार्यशाला
में हिस्सा लिया. वहां से लौटा तो चार दिनों तक गोवा में रहा… जिन दोस्तों के
साथ प्लान करता था वो साथ नहीं थे लेकिन मेरी कई सालों की योजना सफल हो गयी.
नहीं है कब से लेकिन जब भी छु्ट्टियों की बात
हुई तो गोवा, लद्दाख सबसे ऊपर. कई बार प्लान बने,
बिगड़े लेकिन कहते हैं, ना आपकी प्लानिंग और ऊपर वाले की
प्लानिंग मैच करनी चाहिए तभी यात्रा सफल होती है. इस बार मैंने प्लानिंग नहीं की थी
मेरे लिए ऊपर वाले ने ही कर्नाटक और गोवा दोनों जगह की यात्रा प्लान की. गोवा से
पहले कर्नाटक के कारवार में चार दिनों तक रहा. परमाणु ऊर्जा पर हो रहे कार्यशाला
में हिस्सा लिया. वहां से लौटा तो चार दिनों तक गोवा में रहा… जिन दोस्तों के
साथ प्लान करता था वो साथ नहीं थे लेकिन मेरी कई सालों की योजना सफल हो गयी.
गोवा में एक दिन का किराया 299 रूपये
आप गोवा में कोई विला किराये पर ले सकते हैं 2000 रूपये से
लेकर आप जितना खर्च कर सकें. कोई शानदार होटल किराये पर ले सकते हैं 3000 से लेकर
आज जितना खर्च कर सकें या हॉस्टल में रह सकते हैं. आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन
मेरे पहले दिन गोवा में रहने का खर्च मात्रा 299 रूपये था. बाकि के तीन दिन मैंने
499 रूपये दिये. मतलब मेरे चार दिन रहने का खर्च 2000 रुपये से नीचे थे. मैं जहां
रूका था उस होटल का नाम था backpacker
panda. कमाल की जगह यहां रहने वाले सारे लोग मेरी तरह
अकेले. नये दोस्त , नये लोगों से बातचीत अगर ये माहौल 2000 रूपये खर्च देकर भी
मिले तो महंगा नहीं है.
लेकर आप जितना खर्च कर सकें. कोई शानदार होटल किराये पर ले सकते हैं 3000 से लेकर
आज जितना खर्च कर सकें या हॉस्टल में रह सकते हैं. आप विश्वास नहीं करेंगे लेकिन
मेरे पहले दिन गोवा में रहने का खर्च मात्रा 299 रूपये था. बाकि के तीन दिन मैंने
499 रूपये दिये. मतलब मेरे चार दिन रहने का खर्च 2000 रुपये से नीचे थे. मैं जहां
रूका था उस होटल का नाम था backpacker
panda. कमाल की जगह यहां रहने वाले सारे लोग मेरी तरह
अकेले. नये दोस्त , नये लोगों से बातचीत अगर ये माहौल 2000 रूपये खर्च देकर भी
मिले तो महंगा नहीं है.
बाइक का किराया 500 रुपये
मैं जैसे ही कारवार से गोवा पहुंचा. मुझे ड्राइवर ने कंडोलिम
बीच पर उतार दिया. वहां से सबसे पहले मैंने बाइक किराये पर ली और होटल ढुढ़ने के
लिए दोस्त को फोन किया. मुकूल होटल इंडस्ट्री में काम करता है और गोवा की उसे
अच्छी समझ है.उसी ने मुझे बैकपैकर पांडा का पता बताया. होटल मिला तो मैं थोड़ी देर
आराम करने के के बाद कंडोलिम बीच पहुंचा और गोवा की पहली शाम इसी बीच के किनारे पर
बीत गयी. यहां लहरों की आवाज ने आपके अंदर के सारे शोर को दबा देती है. लहरों का
आना जाना बताता है कि सुनों, तुम्हारी जिंदगी भी मेरी तरह है कभी ज्यादातर दूर
निकल जाते हैं तो जिंदगी खींचकर वापस ले आती है.
बीच पर उतार दिया. वहां से सबसे पहले मैंने बाइक किराये पर ली और होटल ढुढ़ने के
लिए दोस्त को फोन किया. मुकूल होटल इंडस्ट्री में काम करता है और गोवा की उसे
अच्छी समझ है.उसी ने मुझे बैकपैकर पांडा का पता बताया. होटल मिला तो मैं थोड़ी देर
आराम करने के के बाद कंडोलिम बीच पहुंचा और गोवा की पहली शाम इसी बीच के किनारे पर
बीत गयी. यहां लहरों की आवाज ने आपके अंदर के सारे शोर को दबा देती है. लहरों का
आना जाना बताता है कि सुनों, तुम्हारी जिंदगी भी मेरी तरह है कभी ज्यादातर दूर
निकल जाते हैं तो जिंदगी खींचकर वापस ले आती है.
850 रूपये में पूरा गोवा घूम लीजिए और क्रुज का भी आनंद लीजिए
मैं बाइक किराये पर ले चुका था. शाम को खाना खाने के बाद मैं अपने हॉस्टेल पहुंचा
तो वहां कई लोगों से बात हुई प्रिन्स उन दोस्तों में एक था जिससे गोवा में मुलाकात
हुई. मैं पहली बार गोवा में था और अपनी सभी यात्राओं की तरह मैं वहीं जाकर तय करता
हूं कहां जाना है कहां घूमना है प्रिन्स ने हो हो बस सेवा से गोवा घूमने की तैयारी
की थी और मैं गोवा बाइक से घूमना चाहता था. उसने कहा, मैं बाइक से पूरा गोवा नहीं
घूम पाऊंगा तो मैं उसके साथ चला गया. एक दिन हम साउथ गोवा घूमें दूसरे दिन वो चला
गया फिर मेरी मुलाकात शरीफ से हुई उसके साथ मैं नोर्थ गोवा में था और क्रुज पर
अकेला क्योंकि शरीफ ने क्रुज का टिकट बुक नहीं किया था. मैं गोवा जाने वाले लोगों
से कहना चाहता है कि अगर आप दो दिन में गोवा घूमना चाहते हैं तो हो हो गोवा बस सर्विस
बेस्ट है. शाम को पांच बजे तक आपको वापस आपके होटल छोड़ देती है और गोवा में शाम
का आनंद आप जहां चाहें वहां ले सकते हैं.
मैं बाइक किराये पर ले चुका था. शाम को खाना खाने के बाद मैं अपने हॉस्टेल पहुंचा
तो वहां कई लोगों से बात हुई प्रिन्स उन दोस्तों में एक था जिससे गोवा में मुलाकात
हुई. मैं पहली बार गोवा में था और अपनी सभी यात्राओं की तरह मैं वहीं जाकर तय करता
हूं कहां जाना है कहां घूमना है प्रिन्स ने हो हो बस सेवा से गोवा घूमने की तैयारी
की थी और मैं गोवा बाइक से घूमना चाहता था. उसने कहा, मैं बाइक से पूरा गोवा नहीं
घूम पाऊंगा तो मैं उसके साथ चला गया. एक दिन हम साउथ गोवा घूमें दूसरे दिन वो चला
गया फिर मेरी मुलाकात शरीफ से हुई उसके साथ मैं नोर्थ गोवा में था और क्रुज पर
अकेला क्योंकि शरीफ ने क्रुज का टिकट बुक नहीं किया था. मैं गोवा जाने वाले लोगों
से कहना चाहता है कि अगर आप दो दिन में गोवा घूमना चाहते हैं तो हो हो गोवा बस सर्विस
बेस्ट है. शाम को पांच बजे तक आपको वापस आपके होटल छोड़ देती है और गोवा में शाम
का आनंद आप जहां चाहें वहां ले सकते हैं.
बाइक और गोवा
मैं तीन दिन से बाइक किराये पर लेकर अपने पास रख रहा था .शाम के वक्त आसपास कहीं
चला जाता लेकिन बाइक वापस नहीं की क्योंकि बाइक में किसी भी अनजान शहर में कहीं
निकल जाने का मजा अलग ही है. मैं गोवा सिर्फ समुद्र का किनारा देखने नहीं गया था.
मेरे पास बाइक थी तो कई गांव और वहां के कई फॉल
भी घूमा हरवलम वाटरफॉल सहित कई जगहों पर गया. गोवा में चार दिन कैसे निकल
गये पता ही नहीं चला.
मैं तीन दिन से बाइक किराये पर लेकर अपने पास रख रहा था .शाम के वक्त आसपास कहीं
चला जाता लेकिन बाइक वापस नहीं की क्योंकि बाइक में किसी भी अनजान शहर में कहीं
निकल जाने का मजा अलग ही है. मैं गोवा सिर्फ समुद्र का किनारा देखने नहीं गया था.
मेरे पास बाइक थी तो कई गांव और वहां के कई फॉल
भी घूमा हरवलम वाटरफॉल सहित कई जगहों पर गया. गोवा में चार दिन कैसे निकल
गये पता ही नहीं चला.
Leave a Reply