झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 45 किमी दूर खुखरागड़ से सटे मुड़हर पहाड़, नागवंशी राजाओं का इतिहास समेटे हुए है. पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी पर, गुफा में भगवान शिव विराजमान है. पर्यटन विभाग इस जगह के महत्व को समझता था, यही कारण है कि इस पहाड़ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां बनी है हालांकि अब सीढ़ियों की रेलिंग टूट रही है, जिससे यह लगने लगा है कि विभाग इस जगह के महत्व को अब कम आंकने लगा है जगह की देखभाल करने के लिए कोई नहीं है, लेकिन यहां कई कहानियां हैं, जो आपका इंतजार कर रहीं है.
Leave a Reply