is journalism a good career |
पत्रकारिता अब एक बेहतरीन करियर विकल्प के तौर पर देखा जाता है। कुछ लोग तो इस विकल्प को इतना मजबूत मानते हैं कि लाखों की फीस देकर इस पेशे में आना चाहते हैं और आ भी रहे हैं । ऐसे विद्यार्थी कई बार टकराते हैं, कई सपने बड़ा करने की चाह और बहुत कुछ बदल लेने की ललक नजर आती है। पत्रकारिता असल में है क्या, आप जो देखते हैं जिनता समझते हैं उससे कहीं ज्यादा कुछ है औऱ कई मामलों में काफी कम है। पत्रकारिता की इसी समझ को आप औऱ बेहतर समझ सकें यह कोशिश की। इस बातचीत में हमने पत्रकारिता से जुड़े हर सवाल का जवाब तलाशने की कोशिश की।
Leave a Reply