#10din10video : Day- 06 शायद इस देश में इस वक्त कोरोना और प्रवासी मजदूरों से बड़ी समस्या #YoutubeVSTiktok की है. तभी तो एक साथ एक इस देश में सभी सोशल मीडिया पर इन जरूरी मुद्दों को छोड़कर #carryminati के साथ हुए अत्याचार के लिए आवाज उठी, जिसने गाली गलौज से भरा एक वीडियो बनाया था, जिसे #Youtube ने हटा दिया. सोशल मीडिया पर टॉप टेन ट्रेंड में पांच ट्रेंड इस लड़के के हक की आवाज वाले थे. रोटी छिन जाये चलेगा, गाली वाला वीडियो नहीं हटना चाहिए.
Leave a Reply